रायपुर में मिठाई, सीमेंट-सरिया, स्टेशनरी और पंखे की दुकानें भी खुलेंगी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Read Time:2 Minute, 6 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर  छत्तीसगढ विशेष ;  राजधानी रायपुर के लोगों को सुविधा देने के मकसद से जिला प्रशासन ने कुछ छूट दी है। लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी दुकानों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए। बुधवार को रायपुर के कलेक्टर डॉ एस भारती दासन साफ किया कि कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति हम लॉकडाउन के दौरान दे रहे हैं। मगर समय की शर्तों के साथ ही इन दुकानों को खोला जा सकेगा। इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। ऐसा ना करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अब यह दुकानें खुलेंगी
शहर में पंचर मैकेनिक अपनी सेवाएं दे पाएंगे, सुबह 11 से 2 बजे तक ये दुकाने खुलेंगी। इसके अलावा पशुओं का चारा मिलेगा, पेट शॉप खुलेंगी लेकिन सिर्फ पालतु जानवरों के खाने की चीजें मिलेंगी। ऑप्टीकल शॉप सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक खोली जा सकेंगी। दूध से बनी मिठाइयां भी कारोबारी बेच सकेंगे, वाटर कैन की दुकानें, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे खुलेंगी। ढाबे खुलेंगे लेकिन राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सिर्फ पार्सल की ही सुविधा होगी। बेकरी सिर्फ होम डिलीवरी सर्विस देने के लिए खुलेंगी, सीमेंट और सरिया की दुकानें सुबह 11 से दोपह 2 बजे तक खुलेंगी। स्टेशनरी की दुकानें शुरू हो सकेंगी। डीटीएच, आईटी सेवा, इलेक्ट्रीकल, प्लंबिंग और बिजली के पंखे की दुकान भी खुलेंगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %