पूर्व मंत्री राजेश मूणत को जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : पूर्व मंत्री राजेश मूणत को जान से मारने की धमकी पूर्व मंत्री मूणत ने राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत को युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। पूर्व मंत्री मूणत ने रायपुर के एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी मिली है कि आरोपी ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत को फेसबुक में मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने 20 और 21 अप्रैल को मैसेज भेजे थे। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में स्कूल शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, नगरीय निकाय, उद्योग, परिवहन जैसे विभागों के मंत्री रह चुके मूणत ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस अधिकारियों से की है।