जुलाई-सितंबर (तिमाही के लिए) केंद्र सरकार ने कुछ चुनिंदा बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.3 फ़ीसदी तक वृद्धि करने का फ़ैसला किया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH जुलाई-सितंबर की तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने कुछ चुनिंदा बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.3 फ़ीसदी तक वृद्धि करने का फ़ैसला किया कहै. बैंकिंग सिस्टम में जारी ऊंची ब्याज दरों के साथ तालमेल बिठाने के लिए केंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है.
पांच साल तक की अवधि वाले रेकरिंग डिपॉजिट एकाउंट में मिलने वाली ब्याज दर में 0.3 फीसदी की वृद्धि की गई है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अब 6.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. ये पहले 6.2 फीसदी था. इस संशोधन के बाद पोस्ट ऑफिस में चलने वाले एक साल के टर्म डिपॉजिट एकाउंट (सावधि जमा खाता) में मिलने वाली ब्याज दर को 0.1 फीसदी बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया गया है.
दो साल की अवधि वाले सावधि जमा खाते में मिलने वाली ब्याज दर को 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि तीन साल और पांच साल की डिपॉजिट स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पहले की तरह दोनों योजनाओं पर क्रमश: सात और 7.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा. वहीं पीपीएफ और बचत खाते में मिलने वाली ब्याज दर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पूर्व की तरह 7.1 फीसदी और 4 फीसदी रहेगा. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (7.7 फीसदी), सुकन्या समृद्धि योजना (8 फीसदी) में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है