विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ख़ालिस्तान मुद्दे पर कनाडा की प्रतिक्रिया को उसकी ‘वोट बैंक की राजनीति’ बताया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ख़ालिस्तान मुद्दे पर कनाडा की प्रतिक्रिया उसकी ‘वोट बैंक की राजनीति’ से प्रेरित लगती है l उन्होंने कहा कि अगर ऐसी गतिविधियों से राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता पर प्रभाव पड़ता है तो भारत प्रतिक्रिया देगा. एस जयशंकर ने ये बातें नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. जयशंकर ने ये भी कहा कि पिछले कुछ सालों में ख़ालिस्तान के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच संबंध कई मायनों में प्रभावित हुए हैं.
उन्होंने कहा, कनाडा ख़ालिस्तान मुद्दे से किस तरह निपटता है, ये हमारे लिए लंबे समय तक चिंता का विषय रहा है. क्योंकि साफ़ तौर पर ये वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित लगते हैं. जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार कनाडा को ये स्पष्ट कर चुकी है कि अगर इन गतिविधियों से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता पर असर हुआ तो भारत को जवाब देना पड़ेगा.
जयशंकर बोले, ये एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हमारी कनाडा से बातचीत लगातार जारी है, हमेशा संतोषजनक बातचीत नहीं होती लेकिन ये कुछ ऐसा है जिस पर हमारा रुख एकदम साफ़ है. आप देख सकते हैं कि बीते कुछ सालों में कई मायनों में इससे हमारे संबंध प्रभावित हुए हैं.