
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष :
रायपुर. देशभर में लॉक डाउन के बाद कुछ राज्य केंद्र के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से उन क्षेत्रों में छूट दे रहा है, जहां कोरोना का संक्रमण नहीं है. इस छूट में सिविल वर्क भी शामिल है. यही कारण है कि अब छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम पर लूट शुरू हो गई है.
लेकिन अब जब कुछ क्षेत्रों में लॉक डाउन खुला है तो सीमेंट कडिमांडा काफी बढ़ गई है, यही कारण है कि सीमेंट एक साथ 30 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से महंगा हो गया.
सीमेंट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर राज्य की सियासत भी गरमा सकती है. रियल इस्टेट कारोबारी भी जब यह मान रहें कि लॉक डाउन के पहले तक सीमेंट उद्योग कतई घाटे में नहीं थे. हालांकि सीमेंट के दाम बढ़ने के बाद अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से इसकी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
लेकिन उम्मीद है कि सीमेंट के दाम बढ़ने का पूरा मामला जल्द गरमा सकता है और इस मामले में सिसायत भी तेज हो सकती है.अब देखना ये है की कांग्रेस कार्येकाल में सीमेंट का और कितना रेट बढ़ना बाकि है ।