चन्द्रनाहू कुर्मी छत्रिय समाज के 52 वा वार्षिक केंद्रीय महाअधिवेशन आयोजित।
चन्द्रनाहू कुर्मी छत्रिय समाज के 52 वा वार्षिक केंद्रीय महाअधिवेशन ग्राम कन्हेरा ( जिला बेमेतरा ) में आज दिनाँक 24.06.2023 को आयोजित।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ माननीय श्री भूपेश बघेल इस महाधवेशन मे मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोधन न्याय योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुआ। खेती अब लाभकारी व्यवसाय हो गया है और युवाओ का रुझान खेती की ओर बढ़ा है।
महाअधिवेशन के विशिष्ट अतिथि अपेक्स बैंक अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा श्री बैजनाथ चन्द्राकर , पूर्व विधायक श्री प्रदीप चौबे , विधायक एवं संसदीय सचिव व चन्द्रनाहू समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चन्द्राकर, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा , पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर विशेष रूप में मौजूद रहे। केंद्रीय महाधिवेशन में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री तारेन्द्र चन्द्राकर , प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सविता चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष श्री सतीश चंद्रवंशी, बेमेतरा राज चन्द्रनाहू समाज के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद चन्द्राकर, केंद्रीय संगठन मंत्री श्री नरेश चन्द्राकर,प्रदेश महामंत्री श्री हिम्मत चन्द्राकर की विशेष सहभागिता रही।