लॉक डाउन में हुआ जुड़वा बेटियों का जन्म, माता-पिता ने किया 1000 किलो का अन्नदान, पढ़ें पूरी खबर…
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जिला प्रशासन के डोनेशन ऑन व्हील्स को शहर की दो नवजात बेटियों श्रव्या व नव्या से जरूरतमंदों की मदद के लिए अन्नदान प्राप्त हुआ है। राजनांदगांव जिले में पदस्थ डोंगरगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी अविनाश भोई व दंत चिकित्सक डॉ. नेहा की जुड़वा बेटियों का जन्म 21 अप्रैल को हुआ है। 26 अप्रैल को डोनेशन ऑन व्हील्स का वाहन अन्नदान के आग्रह पर उनके रायपुर स्थित निवास पहुंचा, जहां श्रव्या व नव्या के माता-पिता के साथ दादा-दादी व परिजन इस पुण्य कार्य में सहभागी बने। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने इन बेटियों के यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।