अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य तथा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ श्री रविन्द्र सिंह भाटिया के विशिष्ट आतिथ्य में अपेक्स बैंक जशपुर शाखा भवन का भूमिपूजन हुआ
अपेक्स बैंक की पत्थलगांव शाखा भवन निर्माण की भूमिपूजन दिनाँक 11.06.2023
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य तथा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ श्री रविन्द्र सिंह भाटिया के विशिष्ट आतिथ्य में भूमिपूजन समारोह का आयोजन हुआ।
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने इस अवसर पर कहा कि भूपेश सरकार का सहकारी समितियों तथा सहकारी बैंकों पर बहुत भरोसा है। भूपेश सरकार वादा निभाते हुए किसानों का कृषि ऋण माफ किये। किसानों से 2500 रुपये प्रति किवंटल पर धान खरीदी किये। वर्ष 2022-23 में रिकार्ड मात्रा 107 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी किया गया। किसानों, गौपालकों,भूमिहीन खेतीहर मजदूरों ,आदिवासियो के साथ न्याय हो सके इसके लिए राजीव गांधी न्याय योजना लागू किया गया।छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार भूपेश सरकार द्वारा समितियो का पुनर्गठन कर 725 नवीन समितियां बनाई गई। जिसके लिए गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की गई। इन समितियों के नव नियुक्त अध्यक्षगणो को अपेक्स बैक के प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहकारी समितियों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय की राशि का भुगतान किसानों के खाते में नियमित रूप से अंतरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की धान उपार्जन की नीतियो के बेहतर व प्रभावी क्रियान्वयन से समितियां में इस साल जीरो शार्टेज में आई। न्याय योजना के तहत किसानों को खरीफ फसल के लिए राशि रुपये 9000 कृषि अनुदान सहायता दी जा रही है । इन व्यवहारिक नीतियों से छत्तीसगढ़ के गाँव, गरीब और किसान समृद्ध हुआ। सोसाइटियां मजबूत हुई। गोठानो में विविध प्रकार के रोजगार मूलक मल्टीयूटीलिटी सेंटर के रूप में कार्य किये जा रहे है। इससे ग्रामीण महिलाएँ आत्म निर्भर हो रही है।
भूमिपूजन समारोह में अपेक्स बैंक डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी शाखा प्रबंधक जशपुर श्री रामकुमार यादव, शाखा प्रबंधक कुनकुरी श्री ए किंडो, मुख्य पर्यवेक्षक व नोडल अधिकारी श्री ए के आजाद , लेखा अधिकारी श्री प्रभाकर कांत यादव तथा बड़ी संख्या में सहकारी समिति के अध्यक्षगन तथा किसान मौजूद रहे।