बूथ मैनेजमेंट की बारीकियां समझने आए युवा मितान क्लब के सदस्यों को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने प्रशिक्षण उपरांत सम्मान पत्र प्रदान किया।

बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों से रूबरू हुए युवा मितान क्लब के सदस्य
दिल्ली से आए ट्रेनर ने बूथ मैनेजमेंट की बारीकियां समझाई

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। दिल्ली से आए ट्रेनर राजीव साहू ने राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को बूथ मैनेजमेंट की बारीकियां समझाई। इस दौरान युवाओं को कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों की जीवनी पर आधारित वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से उनके संघर्षों व योगदान को बताया गया। बाद इसके संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले क्लब के सदस्यों को सम्मान पत्र प्रदान किया।
आज गुरूवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर खरोरा के सांस्कृतिक भवन में दो दिवसीय बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। सर्वप्रथम संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में युवाओं को अवगत कराया। बाद इसके ट्रेनर राजीव साहू ने बूथ प्रबंधन को लेकर टिप्स देते हुए कहा कि सभी का ध्यान बूथ पर फोकस होना चाहिए। बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी को बेहतर बनाते हुए लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर इसका प्रचार प्रसार करें। ट्रेनर श्री साहू ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास व कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों की जीवनी पर आधारित वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से उनके संघर्षों व योगदान को बताया। प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कराए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन भी दिया। ट्रेनर श्री साहू ने चुनाव तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए चुनाव क्षेत्र की समझ, संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया, बूथ स्तर पर टीम और कमेटी का गठन व बूथ कमेटी के लिए कार्यकम बनाकर कार्य निर्धारित करने के गुर सिखाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, अंकित बागबाहरा, दिलीप चंद्राकर, रेखराज पटेल, व्यंकटेश चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर सहित सोहन यादव, दुर्गेश चंद्राकर, जय मालेकर, मनोज बंजारे, नीरा साहू, प्रभा ठाकुर, ज्योति, सुमन तांडी, सुनीता साहू, संतोष यादव, नागेश सिंह, भोलेनाथ गंधर्व, तारेंद्र धु्रव, हरीश ध्रुव, गणेश राम यादव, सोनल सोनी, रंभा जगत, गौतम साहू, डायमंड निषाद, योगेंद्र निषाद, हेमंत कुर्रे, युगल किशोर देवांगन, हितेश देवांगन, हितेश यादव, विकास साहू, मुकेश निर्मलकर, हेमलाल ध्रुव, जय सिंह ध्रुव, नरेश खैरवार, भारत नागेश, थनेश्वर, ढेलूराम, अर्चना चंद्राकर, डेविड चेलक, हर्ष साहू, दिलीप निर्मलकर, भोला पांडे, नागेश सिंह, परमेश्वर, भूपेंद्र कुमार ढीढी, रूपेंद्र निषाद, शिवम चंद्राकर, गोपी यादव, प्रांशू चंद्राकर, रूपेंद्र चंद्राकर, लीलाधर चंद्राकर, मदन बोरे, मंजूलता बोरे, संतोष ध्रुव, क्षमा ध्रुव, ओंकार ध्रुव, संतराम साहू, हिम्मत पटेल, रूपेश साहू, लिलेश्वर सेन, लोकेश तांडे, हेमचंद साहू, भुनेश्वर पटेल, कुलेश्वर ध्रुव, संध्या चंद्राकर, छाया चंद्राकर, विमल सेन, सतीष धीवर, प्रेमलाल, विमल, त्रिलोक, शेखर, डोगेंद्र गिरी, सोमनाथ यादव, सोमेश्वर, तामेश्वर बांधे, राहुल जांगड़े, दुर्गा चंद्राकर, लक्की चंद्राकर, कुंती साहू, पूर्णिमा ध्रुव, टिकेश्वरी निषाद, तामेश्वरी निषद, रमन बरिहा, नारायण निषाद, भेखलाल निषाद, वरूण साहू, कोमल कन्नौजे, चंद्रहास ध्रुव, राकेश यादव, नरेश कुमार, रूपेश साहू, घनश्याम निषाद, डोमन कुमार कोसले, ऋषि कुमार साहू, खेमचंद साहू, फलेश्वर साहू, भुनेश्वर पटेल, शीतल साहू, सोहन यादव, रोहित कुमार ध्रुव, बंटी साहू सहित युवा मितान क्लब के पदाधिकारी-सदस्य मौजूद रहे।

शोकसभा में दी श्रद्धांजलि
शिविर की शुरूआत के पहले संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेश द्धिवेदी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि द्विवेदी के निधन से सभी मर्माहत हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करें। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थाना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *