विश्व तंबाकू निषेध पर कला प्रदर्शनी उदघाटित-प्रवीण शर्मा

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर महाकौशल कला परिषद ,रायपुर, द्वारा शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर श्री गोवर्धन सदानी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर, रोटरी क्लब रायपुर ईस्ट,लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स के सहयोग से महाकौशल कला वीथिका ,रायपुर में तंबाकू निषेध दिवस पर पोस्टर, व्यंग्य
चित्र, रेखांकन, फोटो ग्राफी, कम्प्यूटर ग्राफिक, वुडकट, लिनोकट प्रिंट,रंगोली, कोलाज, छायाचित्र डाईंग, डूडल आर्ट्स एवं चित्रों की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विकास पाठक,अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति द्वारा किया गया। प्रदर्शनी अवलोकन के बाद आपने कहा कि तंबाकू कैंसर जैसे रोगों का जनक है उसे जीवन से त्याग देना चाहिए।
इस कला प्रदर्शनी में 50 वरिष्ठ ,महिला ,युवा एवं बाल कलाकारों की तंबाकू निषेध पर निर्मित रचनाएं प्रदर्शित की गई है।

माध्यम
जल ,तैल,पेस्टल ,ऐक्रेलिक ,कोलाज, स्याही,पेंसिल, एवं मिश्रित माध्यम से निर्मित की गई हैं

विषय
धुम्रपान निषेध, नशा नाश की जड़ है, नशा युवाओं को आकर्षित करता है, नशामुक्त होना प्रभाव शाली बनाता है, योग प्राणायाम जीवन में ऊर्जा प्रदान करता है, नशा सिगरेट, बीड़ी, चुट्टा, से शरीर के लिए घातक है, नशा, सिगरेट, शराब, चरस, अफीम, नीडिल से नशे की डोज, नशा को बढ़ाता है।

कलाकार
अजय तिवारी (अहमदाबाद),सूर्यकांत नागेश, कु.प्रीति लच्छवानी ,स्वयं जैन, मयंक कुमार वर्मा ,अहाना नेताम (आरंग),शांभवी शर्मा, पार्थ राय सागर( बिलासपुर),अनन्या पाठक, विराल पाठक, संकल्प शर्मा, हिमांशु सोनी, मनीष महानंद( मुंबई ),श्रेया शर्मा, उमेश चोपकर, अवतार सिंह भंगल, कु प्रीति दसवानी ,अंशुमन शर्मा ,सार्थ राय सागर( बिलासपुर), हनी लच्छवानी, दिशा ठाकुर, साक्षी आकुला, संकल्प वर्मा, समृद्धि गुप्ता, पवित्रा नत्थानी, । पिनाका नाग, तनिषा अग्रवाल, शुभ नागपाल,इशिता सेन, सौम्य जीत चक्रवर्ती,शुभ अग्रवाल,
आदि कलाकार चयनित किए गए है

प्रदर्शनी अवलोकन
इस कला प्रदर्शनी को 31मई 2023 संध्या 6:00 बजे से 7:00 बजे तक महाकौशल कला वीथिका, घड़ी चौक, रायपुर में निशुल्क अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *