रायपुर का सबसे बड़ा सब्जी बाजार — शास्त्री बाजार जल्द खोलने की है तैयारी में
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉक डाउन का तृतीय चरण चल रहा है।17 मई तक लॉकडाउन है। वहीं करोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिए राजधानी रायपुर के शास्त्री बाजार को करीब 45 दिन तक बंद कर दिया गया था। इसको लेकर सब्जी विक्रेताओं में नाराजगी थी। सब्जी विक्रेताओं को अन्य जगह बेचने की अनुमति दी गई थी। इस समस्या को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात की।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर राजधानी में हृदय स्थल पर स्थित शास्त्री बाजार लॉकडाउन के कारण डेढ़ महीने से बंद है। महापौर ने कहा सब्जी विक्रताओं ने अपनी परेशानी को लेकर मेरे पास आए हुए थे। मैने कलेक्टर से और कमिश्नर से बात किया है। महापौर ने कहा कि मुझे लगता है कि दो-तीन दिन में बाजार को खोल देंगे। साथ ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और शासन की नियमों का पालन करें। यह बाजार सुबह 6 बजे से लेकर 11 या 11:30 बजे तक का समय रखने का विचार कर रहे है