एक अनजान फ़ोन आया ,हैलो मैं SDM बोल रहा हूं, तुम अपना अकाउंट नंबर बताओ…फिर सीधे थाने पहुंची महिला पार्षद

Read Time:1 Minute, 55 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ विशेष : दीपक नगर वार्ड की पार्षद मीना सिंह ठगी से बच गई। आरोपी ने स्वंय को दुर्ग एसडीएम बताकर पार्षद के खाते में 10 हजार रु. ट्रांसफर करने के नाम पर अकाउंट नंबर एवं अन्य जरूरी गोपनीय नंबर मांग रहा था। दीपक नगर वार्ड की पार्षद मीना सिंह ठगी से बच गई। आरोपी ने स्वंय को दुर्ग एसडीएम बताकर पार्षद के खाते में 10 हजार रु. ट्रांसफर करने के नाम पर अकाउंट नंबर एवं अन्य जरूरी गोपनीय नंबर मांग रहा था। इस घटना की शिकायत पार्षद ने शनिवार को मोहन नगर थाने में की है। जांच में फोन करने वाला व्यक्ति फर्जी निकला।

थाने पहुंचकर पार्षद ने की शिकायत 
महिला पार्षद ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको दुर्ग एसडीएम बताते हुए वार्ड में मास्क व सैनिटाइजर मिलने की जानकारी ली। जिस पर पार्षद ने इस तरह की सुविधा मिलने से इनकार किया, तब फोन करने वाले व्यक्ति ने उक्त सुविधा के लिए 10 हजार रुपए खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने का हवाला देते हुए बैंक खाता नंबर व अन्य जानकारी मांगी। इसके अलावा नि:शक्तजनों के लिए दो दिन बाद 35 हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात भी कही गई थी। लेकिन पार्षद की सतर्कता ने उन्हे धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %