रात में खोले जा सकते है मल्टीप्लेक्स और मॉल
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष ; अर्थव्यवस्था को गतिमान करने केंद्र कर रहा है मंथन । कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से लडख़ड़ा रही है. अर्थव्यवस्था को गतिमान करने के लिए धीरे-धीरे आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियां फिर से शुरू की जा सकती है. जिसके तहत मॉल, मल्टीप्लेक्स और रिटेल शॉप खुलने की संभावना है. अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है.बताया जा रहा है कि ग्रीन जोन वाले इलाकों में रात के समय मॉल, सिनमा हॉल और रिटेल की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है. इस दौरान शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसी बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा. सरकार का मानना है कि यह प्लान कारगर साबित होता है तो व्यापारिक गतिविधियों को तेजी मिलेगी. अधिकारियों ने कहा है कि रात के समय इनकी अनुमति देने से ट्रैफिक कम होगा और हालात को संभालना ज्यादा आसान होगा. सरकार में विभिन्न स्तर पर मंथन जारी है.हालांकि आखिरी फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय ही करेगा, जिसके बाद ही गृह मंत्रालय गाइडलाइन जारी करेगा. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सुबह 6 बजे से देर रात तक रिटेल दुकानों को खोलने की अनुमति दे गयी है. इसी तर्ज पर कुछ अन्य राज्य भी फैसला लेना चाहते हैं. श्रम मंत्रालय के नियमों के अनुसार रिटेल दुकानें 24 घंटे खुली रह सकती हैं.रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ का कहना है कि शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसी शर्तों के साथ रात में ही मॉल, सिनेमा हॉल और रिटेल शॉप खोलने की अनुमति मिले तो ये बढिया कदम है. बस डर इस बात का है कि लोग हड़बड़ी न करने लगें, लोगों में ज्यादा से ज्यादा समान खरीदने की होड़ न मचे. उन्होंने कहा कि सरकार अगर ऐसा करती है तो बिजनेस सेक्टर के लिए राहत की बात होगी. वहीं कोरोना वायरस फैलने से पहले यहां 15 प्रतिशत तक नई भर्तियां करने की प्लानिंग थी. हालांकि अब नए सिरे से फैसले लिए जा रहे हैं.