उत्तर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के निर्देश पर रमण मंदिर वार्ड के अध्यक्ष कमल घृतलहरे द्वारा कोरोना वायरस में देरहि से सेवा कर्मियों का किया गया स्वागत

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : ब्लॉक अध्यक्ष सुनील भुवाल एवं पार्षद प्रत्याशी अरुण जंघेल जी के सहमति पर चिकित्सा कर्मी,सफाई कर्मी,पुलिस कर्मी एवं सामाजिक सेवा संस्था के वालेंटियारो का गुलाब फूल देकर किया गया सम्मान- कमल धृतलहरे , देशव्यापी कोरोना वायरस आज महामारी का रूप ले लिया है इस बीमारी से बचने के लिए पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लागू किया गया है

जिसमे आज आम जनता एवं रोजी मजदूरी करने वालो के सामने खाने की समस्या उतपन्न हो गई है रमन मंदिर वार्ड के वॉड अध्यक्ष कमल धृतलहरे ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसी स्थिति में किसीको कोई तकलीफ न हो इस कीरोन काल मे भी चिकित्साकर्मी,पुलिसकर्मी,सफाई कर्मी,सामाजिक सेवाएं संस्थान दिन रात आम जनता की मदद कर रही है इन सबके द्वारा अपने जान की परवाह किये बिना समाज

देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सुरक्षा सेवा में लगे हुए है उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे,ब्लॉक अध्यक्ष सुनील भुवाल एवं पार्षद प्रत्याशी अरुण जंघेल के निर्देश पर रमण मंदिर वार्ड काँग्रेस कमेटी द्वारा चिकित्साकर्मी,पुलिस कर्मी,सफाई कर्मी एवं सामाजिक सेवा संस्था के डॉक्टर एमआर दिवाकर,डॉक्टर एस के साहू, डॉक्टर मेरी,किरण ,आशा राठौर सोमेन चटर्जी ,सागर तांडी,सुरेंद्र बैरागी, रवि गुप्ता ,किशन ठाकरे,चंद्र ठाकरे,इमरान भाई, गुलाब मखीजा एवं समस्त सामाजिक वालेंटियारो का गुलाब फूल देकर किया गया सम्मान इन वालेंटियारो का सम्मान अति आवश्यक है ये सब अपने घर से परिवार से दूर रहकर अपने जान की परवाह किये बिना लगातार कोरोना वायरस के मरीज के साथ जनता की सेवा में निरंतर लगे हुए है सम्मान करने वालो में काँग्रेस कमेटी के राकेश नंडागे ,होरी लाल यादव,विजय सिक्का, कीमत दीप, प्रकाश गोहिल, संतोष गुप्ता,आर सनी राव, हेमंत साहू,कन्नू स्वामी,प्रभु भाई ,रोहित सिन्हा,वीरेंद्र साहू ,दीपक दीप सहित समस्त वार्ड कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *