25000 से अधिक की अंग्रेज़ी शराब जब्त – रायपुर में कार से शराब की बिक्री करते पकड़ा गया युवक
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : राजधानी रायपुर में सेरीखेड़ी क्षेत्र के टिंबरलैंड कैफ़े के पास मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक युवक को कार में शराब की अवैध रूप से बिक्री करते हुए पकड़ा है।
आपको बता दें कि आरोपी मोहित पुरुषवानी उम्र 28 वर्ष निवासी महावीर नगर रायपुर द्वारा अपनी हुंडई कार CG 22 AB 8058 में बड़ी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब रख उसकी बिक्री कर रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त कार को घेराबंदी कर जब तलाशी ली तब पुलिस को 3 पेटी किंगफिशर बियर,1 पेटी एलीफैंट बियर, 30 पौवा रॉकफोर्ड, 3 बोतल सिमरन ऑफ वोडका, 4 बोतल जारदेज बार व एक पेटी वाइट एंड ब्लू अंग्रेजी शराब कुल 30 लीटर बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने मोहित पुरुषवानी को गिरफ्तार कर थाना लाई। बता दे कि उक्त जब किए गए शराब की कीमत लगभग 25,600 रुपए है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2)के तहत कार्रवाई की गई है व कल उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।