
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रायपुर में 11 मई की शाम आधे शहर को पानी नहीं मिलेगा. नगर निगम द्वारा इस दिन शहर की 19 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इन इलाकों में टैंकर भेजे जाएंगे. नगर निगम के मुताबिक पानी की टंकियों में रखरखाव का कार्य किया जाएगा. इस वजब से पानी सप्लाई बंद रहेगी.
ALSO READ: BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में 2 और कोरोना के मरीज हुए स्वस्थ, AIIMS ने की पुष्टि, राज्य में अब 5 एक्टिव केस
डिलीवरी पाइप एवं वाल्व की फिटिंग के लिए 11 मई को सुबह की नियमित जल आपूर्ति के बाद 4 घंटे शटडाउन दिए जाएगा. इस दौरान किए मेंटेनेंस के काम के चलते राजधानी रायपुर की 19 पानी टंकियों से शाम के वक्त पानी की सप्लाई नहीं होगी.
इन इलाकों में होगी पानी की सप्लाई प्रभावित-
भाटागांव, चंगाेराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओवर हेड टैंक में 11 मई की शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी.