अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अजीत जोगी की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां नहीं के बराबर
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (74) की स्थिति को पहले जारी किये गए मेडिकल बुलेटिन अनुसार अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनका हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। डॉक्टर के अनुसार उनकी सही स्थिति का आंकलन 48 घंटे पूरे होने के बाद ही हो पाएगा।।
वर्तमान में अजीत जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मष्तिष्क) की गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है। उन्हें वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। हाइपोक्सिया होने की वजह से अभी तक उन्हें हाइपोथर्मिया (शरीर के तापमान को कम करके) और मस्तिष्क में ऑक्सीजन की मांग कम करने के लिए उन्हें सीडेशन (बेहोशी) की दवा दी जा रही थी।
सोमवार दोपहर में 48 घंटे पूर्ण होने के बाद बेहोशी की दवाइयां कम की जाएंगी और शरीर के तापमान को धीरे-धीरे बढ़ा कर सामान्य की तरफ लाया जाएगा। इसके बाद उनके मष्तिष्क का रिस्पांस देखा जाएगा। अगले 24 – 48 घंटों बाद असेसमेंट में उनके मष्तिष्क की गतिविधियां के बारे में पता लग पाएगा।