ई-जनचौपाल के माध्यम से पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण

उत्तर बस्तर कांकेर 09 मई 2023

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रत्येक सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से बाहर दूर-दराज के लोग अपने विकासखण्ड के जनपद कार्यालय में स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तथा कांकेर विकासखण्ड के नागरिक जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं, जिनका त्वरित निराकरण भी हो रहा है। कलेक्टर द्वारा लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना जाकर उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। ई-जनचौपाल के माध्यम से सेवानिवृत्त शासकीय सेवक भी अपनी समस्याओं का निराकरण पा रहे हैं। सेवानिवृत्त होने के पश्चात् स्वत्वों के भुगतान में विलंब होने पर सेवानिवृत्त प्राचार्यों एवं शिक्षकों द्वारा ई-जनचौपाल में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या बताई गई। कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी को पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिसके फलस्वरूप लंबित पेंशन प्रकरण भी निराकृत हुए हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबू दबेना के सेवानिवृत्त प्राचार्य नारायण लाल दीपक का पेंशन प्रकरण तकनीकी कारणों से लंबित था, जो अब निराकृत हो चुका है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरादाह के सेवानिवृत्त प्राचार्य फागूराम नेताम का पेंशन प्रकरण एवं हीरासिंह सूर्यवंशी का परिवार पेंशन का निराकरण हुआ है। इसी प्रकार कांकेर विकासखण्ड के विमला दर्रो का लंबित जीपीएफ राशि का भुगतान, नरहरपुर विकासखण्ड के गोकुल कोर्राम का पेंशन राशि का भुगतान तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के सुभाष चन्द्र सरकार का पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के 06 सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन राशि का भुगतान किया गया तथा एकल शिक्षकीय स्कूल में ग्रामीणों की मांग पर शिक्षक की व्यवस्था भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *