रायपुर नगर निगम जोन की संख्या 8 से बढ़कर 10
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रायपुर नगर निगम के जोन की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव एच.आर. दुबे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नगर निगम के कार्यों के सुचारू संचालन एवं नागरिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जोन की संख्या में वृद्धि किये जाने का निर्णय सामान्य सभा की अधिकारिता अंतर्गत है। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने से सामान्य सभा संचालित नहीं की जा सकी है। अतएव विशेष परिस्थितियों में प्राप्त प्रस्ताव पर सामान्य सभा व्दारा यथाविधि अनुमोदन प्राप्त किए जाने की प्रत्याशा में विशेष प्रकरण मान्य कर रायपुर नगर निगम के 10 जोन बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।