पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से 49 लाख 74 हजार की गुटखा-तंबाकू जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बसना, प्रदेशभर में खाद्य विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है. महासमुंद जिले के बसना थाने में छापामार कर भारी मात्रा में गुटखा और तंबाकू जब्त किया गया है. जब्त गुटखा व तंबाकू की कीमत 49 लाख 74 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से पता चला कि ग्राम हबेकांटा स्थित गोदाम मैं भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा का भंडारण कर रखा था. आरोपी पुरंदर पटेल उर्फ छोटू शिव प्रसाद पटेल (24 वर्ष) ग्राम बरपेलाडीही थाना बसना हबेकांटा स्थित गोदाम मैं जाकर पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा. आरोपी गोदाम के अंदर पकड़ा गया.
गोदाम पर भारी मात्रा में केपी ग्रुप राजश्री पान मसाला कुल 110 सफेद नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में भरा था. इसके अलावा राजश्री पान मसाला, 1350 पाउच तंबाकू व तीन सफेद मठमैले प्लास्टिक बोरी में रखे 2400 तीर्थराज तंबाकू जब्त किया गया. आरोपी के कब्जे से 49 लाख 74 हजार रुपए जब्त कर अपराध दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में में थाना बसना के निरीक्षक वीणा यादव, उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, सहायक उप निरीक्षक सिकंदर भाई दरबारी, राम ताराम प्रधान आरक्षक राजेश शिकरवार, महेंद्र यादव, अनिल खंडेकर, नितेंद्र साहू, लखेश्वर चौधरी, कौशल ध्रुव, दास रथु भोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.