मचेवा में तीन करोड़ की लागत से स्थापित होगा विद्युत सब स्टेशन : संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने किया भूमिपूजन

संसदीय सचिव ने किया सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमिपूजन, 9 गांवों के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद। ग्राम पंचायत मचेवा में करीब तीन करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सब स्टेशन निर्माण से क्षेत्र के 9 गांवों के करीब 2200 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
आज सोमवार को ग्राम पंचायत मचेवा में विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, सुखदेव साहू, सोसाइटी अध्यक्ष किशन देवांगन, राजू यादव, गोविंद साहू, हुलास गिरी गोस्वामी, दीपक साहू, कपिल साहू, महेंद्र साहू मौजूद रहे। पूजा अर्चना पश्चात संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि आज ग्राम पंचायत मचेवा में तीन करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है। इससे 9 गांव के करीब 2200 उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। जिसमें मचेवा, परसकोल, भुरका, परसठठी, बरोडाबाजार, भलेसर, कनेकेरा, नयापारा, लाफिनकला शामिल है। सब स्टेशन बनने से लोड की समस्या दूर होगी। इस साल के अंत तक यहां से बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्रामीण बिजली की समस्याओं से अवगत कराते रहे। जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन का ध्यानाकर्षित कराया। तब जाकर सब स्टेशन के लिए स्वीकृति मिली। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में करीब पांच करोड़ 77 लाख के विकास कार्य मचेवा पंचायत के अंतर्गत कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार की बिजली बिल हाफ योजना से गरीब, जरूरतमंद एवं मध्यम वर्गीय परिवार को राहत मिली है। बिजली बिल हाफ योजना से 400 यूनिट तक घरेलू बिजली खपत पर टैरिफ में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। गौठानों के माध्यम से महिला समूहों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन हेमंत देवांगन ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बिजली विभाग के एसई एस कंवर, पवन धृतलहरे, जीवन दास मानिकपुरी, गेमन साहू, रामजी साहू, विकास साहू, सरजू ध्रुव, भुवन साहू, किशन साहू, महेंद्र साहू, शत्रुघन साहू, ढेलू साहू, संतोष साहू, राजू सिन्हा, कपिल ध्रुव, भोजराम निषाद, अशोक साहू, सेवाराम कुर्रे, पवन कुमारी देवांगन, नंदनी साहू, चित्ररेखा देवांगन, द्रोपति साहू, सीता साहू, अमरीका कोसरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *