गूगल PAY के माध्यम से बिजली विभाग को ज़मा हुई अधिक राशि, समस्या सुलझाने रायपुर के युवक ने गूगल से हेल्पलाइन नम्बर निकाल किया फोन,50000 से अधिक की ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार

 

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  राजधानी रायपुर में गूगल पे का कर्मचारी बताकर ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है।

मामले की जानकारी देते हुए गुढ़ियारी थाना प्रभारी रविकांत तिवारी ने बताया कि घटना 29 अप्रैल की है जब जोसेफ पीटर पीटर पिता डेनियल पीटर निवासी विकास नगर विनायक चौक के पास गुढ़ियारी ने गूगल पे के माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान करते वक्त ₹1060 की जगह ₹10601 ट्रांसफर कर दिया था जिसके बाद अगले दिन बिजली विभाग जाने पर उसे सूचना मिली कि अकाउंट में पैसा जमा नहीं हुआ है तब उसने गूगल पर हेल्पलाइन नंबर सर्च करते हुए मोबाइल नम्बर पर बात की जिसने कहा कि पीटर मोबाइल पर 2 मैसेज आएंगे जिसमें लिंक से एक्टिवेट करना होगा और ओटीपी नंबर डालना होगा। जोसेफ द्वारा उक्त प्रोसेस करने के बाद उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने उसके बैंक अकाउंट का बैलेंस पूछा तब जोसेफ ने उसे 50000 रुपएखाते में जमा होने की बात कही। उसके तत्काल बाद ही 2 बार में 48523 व 1999 रुपये पीटर के SBI बैंक खाते से कट गए।

उसके बाद जोसेफ द्वारा साइबर सेल रायपुर पहुंचकर इस मामले की सूचना दी गई कि गूगल पे का कर्मचारी बताकर बिजली बिल का बैलेंस राशि वापस करने का झांसा देकर उसके SBI बैंक शाखा टिकरापारा से अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन ठगी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरी ठगी को अंजाम देने वाले 4 मोबाइल नंबर धारको के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *