कमरे में सो रहे पति-पत्नी की मौत – बम की तरह फटा AC
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : एयर कंडीशनर (एसी) में विस्फोट होने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों कमरे में सो रहे थे। पुलिस के मुताबिक पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। यह घटना फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला के भगवान आश्रम मोहल्ले में हुआ।
यह है पूरा मामला
अजय शर्मा (50) अपनी पत्नी निशा शर्मा के साथ रहते थे। मकान में एसी लगा था। जिसमें धमाके के साथ अचानक आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल की तरफ भागे। लोगों ने देखा कि, अजय के घर से धुआं उठ रहा है। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया।
पुलिस ने खिड़की काटकर अजय व उनकी पत्नी निशा को झुलसी हालत में बाहर निकाला। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
ऐसे लगी थी एसी में आग
पुलिस के मुताबिक शॉर्ट-सर्किट से एयर कंडीशनर (एसी) में आग लग गई थी। आग पूरे घर में फैल गई। इससे एसी में धमाका हुआ। पुलिस ने देखा कि घर में सो रहे दंपती की झुलस गए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।