पश्चिम बंगाल में एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या से नाराज लोगों ने थाने में आग लगा दी, पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH पश्चिम बंगाल में उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या से नाराज लोगों ने थाने में आग लगा दी. किशोरी का शव बरामद होने के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान थाना परिसर में खड़ी पुलिस की गाड़ियों में भी आग लग गई.अभियुक्तों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर राजवंशी अनुसूचित आदिवासी समन्वय समिति ने मंगलवार को कालियागंज थाने का घेराव करने की अपील की थी.इसमें सैकड़ों लोग जुटे थे. इसके मद्देनज़र पुलिस ने थाने से पहले तीन जगह बैरिकेड लगाए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए.
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. लेकिन भीड़ पुलिस वालों से भी भिड़ गई. कालियागंज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस हिंसक संघर्ष में कई पुलिस वाले घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
पिछले सप्ताह (बृहस्पतिवार) को 12वीं की एक छात्रा के घर से लापता होने के बाद शुक्रवार सुबह एक तालाब से उसका शव बरामद किया गया था. किशोरी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पड़ोस के गांव के चार-पांच युवकों ने सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर इलाक़े में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान भी कई बार हिंसा भी हो चुकी है.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. जिससे प्रदर्शनकारी और उत्तेजित हो गए. उन्होंने सड़क पर कुछ सामान रख कर आग लगा दी. आरोप है कि उसके बाद कुछ लोग थाने के भीतर चले गए और वहां आग लगा दी. विपक्षी दल बीजेपी ने भी इसी मामले पर मंगलवार को एसपी ऑफिस के घेराव का कार्यक्रम रखा था. उस दौरान भी कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए.