स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान – अभी छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ेगी , अगर जरुरत न हो तो घर में ही रहे
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कोरोना को लेकर आज प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ेगी, बस दुआ करें कि सैकड़ों में रहे हजारों में न जाए।
बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से पीड़ित मरीजों की तादाद 85940 से बढ़कर 90927 हो गई है, वहीं, इस बीमारी के कारण अब तक 2872 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से पीड़ित 34109 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं। मंत्री टीएस सिंह देव ने जनता से अपील की की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर से जरूर करें साथ ही साथ मास्क जरूर लगाएं जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले तभी सुरक्षित रहा जा सकता है। जान है तो जहान है व्यापारी या आम जन अगर स्वस्थ /अच्छा रहेगा तो ही दुकानदारी /कोई कार्य किया जा सकती है , इसलिए जरुरत न हो तो घर से बाहर ना निकले ।