राजधानी में एक मरीज की गई जान, पीलिया की वजह से हुई तीसरी मौत, नवविवाहिता की 4 दिन पहले हुई थी डिलवरी

Read Time:1 Minute, 24 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  राजधानी में पीलिया का प्रकोप जारी है, इसी बीच एक और नवविवाहिता की मौत पीलिया की वजह से हो गई है। नवविवाहिता की मौत बच्चे को जन्म देने के 4 दिन बाद हुई है। पीड़ित महिला बिरगांव की रहने वाली थी। रायपुर में पीलिया से यह तीसरी मौत है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। बता दें कि राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या सैकड़ों में हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी यहां पीलिया को रोकने में नगर निगम व स्वास्थ्य अमला सफल नहीं हो पा रहा है। राजधानी में 7 सौ से अधिक पीलिया के मरीज हो चुके हैं। इसके पहले पीलिया के कारण एक गर्भवती महिला समेत 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है। राजधानी में पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जलशोधन केंद्र के मीडियम बदलने के बावजूद पीलिया का प्रकोप रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %