सड्डू रायपुर में रहने वाला युवक निकला कोरोना पोसिटिव,राजा तालाब के नूरानी चौक स्थित होटल में काम करता था कोरोना पॉजिटिव युवक…जिला-प्रशासन की टीम सम्पर्क में आए लोगो की तलाश में जुटी
Report manpreet singh
Raipur chhagttisgarh vishesh : सड्डू रायपुर में रहने वाला युवक निकला कोरोना पोसिटिव,राजा तालाब के नूरानी चौक स्थित होटल में काम करता था कोरोना पॉजिटिव युवक…जिला-प्रशासन की टीम सम्पर्क में आए लोगो की तलाश में जुटी
प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वही आज राजधानी में कोरोना वायरस के एक और नए मामले सामने आये है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक राजा तालाब के नूरानी चौक में एक होटल में काम करता था. युवक कुछ दिन पहले मजदूरी के साथ साथ,घूम-घूम कर समोसा भी बेचा चूका है. फ़िलहाल रायपुर जिला-प्रशासन की दो टीम सम्पर्क में आये लोगो की तलाश में जुट गई है. युवक आदतन शराबी भी है. पत्नी और बच्चे को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए साथ लेकर गयी हैं.बता दें कि युवक रायपुर के सड्डू इलाके का रहने वाला है। और युवक होटल में काम करता था। दो दिन पहले सर्दी-जुखाम होने पर उसे मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया गया था। टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद युवक को मेकाहारा स्थित कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है।