रायपुर के कंटेंटमेंट जोन को निगम टीम ने किया सैनिटाइज, फॉगिंग
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : महापौर एजाज ढेबर और निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार गुरुवार को जोन 2 के तहत आने वाले क्षेत्र वृंदावन बीएसयूपी आवासीय परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों को सैनिटाइज किया गया। निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग ने जोन कमिश्नर विनोद देवांगन के नेतृत्व और जोन कार्यपालन अभियंता हरेन्द्र साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में एंटी कोरोना वायरस स्पे्र का छिड़काव किया। साथ ही चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने सहित नालियों की सफाई करवाकर फॉगिंग की गई। महापौर और आयुक्त ने जोन 2 कमिश्नर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी को निरंतर सतर्कता रखकर सैनिटाइज करने विशेष अभियान प्रतिदिन प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए।