जशपुर के अधिकारी ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी समारोह आयोजित की ,सामूहिक भोज में जुटे हजारो लोग
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : जशपुर जिले में निवासरत सरगुजा के एक बड़े अधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान बगैर परमिशन भव्य शादी समारोह का आयोजन कर ना सिर्फ इसका उल्लंघन किया है बल्कि क्षेत्र में कोरोना वायरस के खतरे को भी बढ़ाया है। अधिकारी के साथ अन्य कई अधिकारी भी इस शादी में शामिल हुए थे।सूत्र बता रहे है की अधिकारी ने अपने पद का रूतबा के तौर पर शादी का परमिशन तक नही लिया था ओर न ही पुलिस प्रशासन को शादी की सुचना दी थी ,,कोरोना के बढ़ते मालमों के चलते इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. सरकारें लोगों से घर में सोशल डिस्टेंसिंग करने की अपील कर रही है. लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. एसे में अगर शासकीय अधिकार कर्मचारी ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने लगे तो फिर आम जनता क्या करे , अभी वर्तमान में जशपुर जिला ग्रीन जॉन में है। लेकिन वो दिन दूर नही जब जशपुर जिला रेड जॉन में तब्दील हो जाये। जशपुर के सभी पड़ोसी जिलों में कोरेना के कई केश मिल रहे है।। फिर भी शासन-प्रशासन के लाख समझाइस के बाद भी यहां की जनता समझने को आतुर नही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत छातासरई में इमली पारा में एक अधिकारी के यहा भव्य शादी समारोह के दौरान 500 से भी अधिक लोग का शामिल होना, इस ओर इशारा कर रहा है कि इनको न तो देश से प्यार है और न ही अपनो से। बताया जा रहा है कि जहां शादी का समारोह हो रहा है वह घर अम्बिकापुर में पदस्थ कोई बड़ा जिम्मेदार पद में आसिन है, जब ऐसे जिम्मेदार अधिकारी ही 144 धारा का उल्लंघन पर आतुर हो जाए, तो आम जनता से क्या उम्मीद लगाए जाए। आज पूरा देश कोरेना जैसे महामारी से लड़ रही है। पर जब शासन के मातहत ही लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी में भीड़ इकट्ठा करने लगे तो उसे क्या कह सकते है, अपने पद का रौब दिखाकर भव्य शादी का आयोजन व सामूहिक भोज समेत गाजे बाजे के साथ नाच गान करना लॉकडाउन का पालन करने वालो को मुह चिढाता नजर आ रहा है अब देखना होगा की इस मामले में जशपुर प्रशासन क्या कारवाई करता है