बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के साथ सभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है मंत्री जयसिंह अग्रवाल
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। झीरम घाटी के नक्सल हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और जवान शहीद हो गए थे। गौjतलब है कि 2013 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर झीरम घाटी में 25 मई को माओवादी हमला हुआ था जिसमें तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेता शहीद हो गए थे जिसमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल,पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा , उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, योगेंद्र शर्मा,अभिषेक गोलछा, गोपी माधवानी सहित अनेक कांग्रेस नेताओं की और वीर जवानों की शहादत हुई थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को अपने -अपने निवास जिला मुख्यालय और निवास ब्लॉक मुख्यालय के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होने के निर्देश दिए गये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित राजीव भवन के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद नेताओं को स्मरण करते हुऐ बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण अब बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर हम सबके लोकप्रिय व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शहीद स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के नाम पर किये जाने की घोषणा की।
इसके लिये राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर हमारे वरिष्ठ नेता शहीद स्वर्गीय महेंद्र कर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। सुकमा ,बीजापुर, दंतेवाड़ा मेरा प्रभार जिला होने के कारण क्षेत्र के विकास कार्यो में यथासम्भव सक्रिय होने का प्रयास किया है ।