राजधानी रायपुर में पैसो के लेन-देन के चलते विवाद होने पर देर रात युवक को चाक़ू से वार कर ह्त्या का प्रयास किया गया |
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :आपको बता दे की घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर चौक की है जहाँ शुक्रवार आधी रात 3 बजे प्रभाकर झा को आरोपी ऋषि ठाकुर व उसके दोस्तों ने चाक़ू मार हत्या का प्रयास किया | उसके बाद प्रभाकर को बीच रास्ते छोड़ भाग खड़े हुए जिसके बाद 112 की वहां के पुलिस कर्मचारियों की नज़र पड़ने पर उन्होंने तत्काल प्रभाकर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया |
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया की आरोपी ऋषि ठाकुर व उसके 2 अन्य दोस्तों पर ह्त्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है | आरोपियों ने प्रार्थी प्रभाकर झा के पेट व गले पर चाक़ू से वार करने की कोशिश की थी पर प्रभाकर के पलट जाने से पीठ,बाह ,कूल्हे व जांघ पर चाक़ू से वार किये गए | प्रार्थी देर रात अपने दोस्तों के साथ कुशालपुर चौक के पास खड़ा हुआ था जिसके बाद ऋषि ठाकुर ने उसे वहां देख विवाद शुरू किया जिसके बाद प्रार्थी के दोस्त भी डरकर वहां से भाग गए, प्रभाकर घायल अवस्था में बीच सड़क पुलिसकर्मियो को मिला जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था | पूरा मामला पैसो के लेन -देन का बताया जा रहा है |