एक्सीडेंट करके भागे रहे कंटेनर चालक ने पुलिस जवान को चलती ट्रक से फेंक दिया। जिसके बाद जवान की हालत बेहद गंभीर है।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : एक्सीडेंट करके भागे रहे कंटेनर चालक ने पुलिस जवान को चलती ट्रक से फेंक दिया। जिसके बाद जवान की हालत बेहद गंभीर है। एक्सीडेंट करके भागे रहे कंटेनर चालक ने पुलिस जवान को चलती ट्रक से फेंक दिया। जिसके बाद जवान की हालत बेहद गंभीर है। यह दिलदहला देने वाली घटना शनिवार शाम की है। महाराष्ट्र के देवरी में एक्सीडेंट कर फरार हो रहे कंटेनर चालक को पुलिस जवान ने चिचोला के पास नाकाबंदी कर रोका और आरोपियों को पकड़कर थाना ला रहा था। इस दौरान कंटेनर चालक व परिचालक ने चलती ट्रक से जवान को ही कंटेनर के नीचे फेंक दिया। इस घटना में सीएएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को ईलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
चिचोला टीआई अजयकांत तिवारी ने बताया कि नागपुर से रायपुर की ओर आ रहे कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एए 8476 के चालक द्वारा देवरी में एक्सीडेंट कर मौके से फरार हो गया। चिचोला पुलिस को देवरी पुलिस से घटना के संबंध में पाइंट मिला। चिचोला पुलिस व सीएएफ 8 वीं बटालियन के जवान ने चिचोला में डोंगरगढ़ चौक के पास नाकाबंदी कर कंटेनर को रोक लिया।