निशुल्क उज्ज्वला गेस कनेक्शन के नाम पर केंद्र की बीजेपी सरकार गरीबो के साथ कर रही मजाक – डॉ. विकास पाठक
गरीबो ने 100 रुपये देकर भरा ऑनलाइन उज्जवला गैस कनेकशन का फॉर्म केंद्र की बीजेपी सरकार ने की सिर्फ खाना पूर्ति
आज फॉर्म भरे साल भर से ऊपर होगया पर उज्ज्वला गैस कनेकशन का अता-पता नही केंद्र की बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कर रही सौतेला व्यवहार-डॉ. विकास पाठक
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर/31मार्च 2023 केंद्र की बीजेपी सरकार घोषणा तो कर देती है पर उसमे अमल नही करती। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने बताया कि गरीबो के साथ,मध्यम वर्गीय परिवार के साथ,हित ग्राहियों के साथ केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार मजाक ओर खिलवाड़ करती रही है।केंद्र की बीजेपी सरकार ने गरीबो को,हितग्राहियों को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेकशन देने की बात कही थी और गरीबो ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन भी किया।पर केंद्र की बीजेपी सरकार ने मोदी सरकार ने खाना पूर्ति करते हुए मात्र 7-10℅ लोगो को ही गैस कनेक्शन दे पाई बाकी 90% हितग्राही अभी भी निशुल्क उज्जवला गैस कनेकशन के लिए भटक रहे है।डॉ. विकास पाठक ने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता से सौतेला व्यवहार कर रही है, आज हितग्राहियों को फॉर्म भरे साल भर से ऊपर होगया कुछ लोगो को ही सिलेंडर मिला बाकी का अता-पता नही।गैस एजेंसी जाओ तो वो कहते है ये फॉर्म तो भरा है पर सिलेंडर का पता नही ओर कोई कहता है आपका फॉर्म उस एजेंसी का है वहा जाओ और वहा जाते है तो कहते है हमारी गाड़ी उस एरिया में नही जाती आप दूसरे एजेंसी से फॉर्म भरो बस इस तरह घुमाने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है।हितग्राही फरदीन बाई, चंपा देवी ने बताया कि आज फॉर्म भरे साल भर से ज्यादा होगया आज भी हम चूल्हे में खाना पकाते है पर गैस कनेकशन अब तक नही मिला कई एजेंसी जाते है वो देखते है नाम है बोलते है पर गाड़ी आपके एरिया में नही आती दूसरे एजेंसी जाओ वहा जाते है तो वो बोलते है जहाँ से फॉर्म भरे है वही मिलेगा,एक हितग्राही निर्मला देवी और बेबी सरोज ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार गरीबो का मजाक उड़ाती है निशुल्क उज्जवला गैस के नाम पर सिर्फ खिलवाढ कर रही है।
पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक ने बताया कि यदि अब भी गरीबो को समय रहते उज्ज्वला गैस कनेकशन नही मिला तो इन ही हितग्राहियों के साथ,गरीबो के साथ केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा खाना पूर्ति कर मात्र 7-10% को सिलेंडर मिला बाकी के सिलेंडर क्यो रोक दिए गए।
भवदीय,
डॉ. विकास पाठक,
प्रवक्ता काँग्रेस पश्चिम विधानसभा
रायपुर
मो.9300291891