
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :देश में जारी लॉकडाउन में दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी है, पर अब स्थिति ठीक हो रही है। बेंगलुरु में फंसे छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के 180 गरीब मजदूर विशेष विमान के जरिए रायपुर पहुंचे चुके हैं। रायपुर पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को बसों से उनके गृह जिलों में ले जाया जायेगा जहां उन्हें क्वारंटाइन सेन्टरों में १४ दिनों के लिए रखा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार विशेष विमान क्रमांक 9405 बेंगलुरु से सुबह 8 बजे रवाना होकर सुबह 9:50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंची. इसी तरह 5 जून को 174 श्रमिक आएंगे। बताया गया है कि इन श्रमिकों के चिकित्सा जांच के बाद भोजन उपलब्ध कराके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा। दोनों फ्लाइट विशेष श्रमिक फ्लाइट है। जिन मजदूरों को लाया गया है उनमे बलौदाबाजार के 17, बलरामपुर 19, बिलासपुर 9, जशपुर 1, जांजगीर-चापा 95, कोरिया 2, कोरबा 8, महासमुंद 13, नारायणपुर 7, पेंड्रा-गौरेला 7, सरगुजा 2 समेत 180 मजदूर शामिल हैं.