जज कॉलोनी सिविल लाइन में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया 20लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH उत्तर विधानसभा के विधायक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने विधानसभा क्षेत्र एवम प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा में बात उठाई कई महत्वपूर्ण विषयो पर गहन चर्चा हुई उत्तर विधानसभा में सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य सतत् रूप से चल रही है सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 47 अंतर्गत सीएसईबी ऑफिस विद्युत मंडल के पीछे जज कॉलोनी में रहवासियों के साथ 20लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया विगत दिनों बने शंकर नगर में नव निर्मित सड़क का जायजा भी लिया एवम गुणवत्ता निरीक्षण किया क्षेत्रवासियों ने श्री जुनेजा को शुभकामनाए भेट किया इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद अमितेश भारद्वाज,राजेश अग्रवाल,गगन विर्धी,मनोज मसंद,गौतम यादव,रितेश जिंदल,उमेश अग्रवाल,कमलेश नाथवानी,राजेश कुमार,निगम इंजिनियर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *