जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर की 59 वी सेंदरी शाखा हुआ शुभारंभ
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर की 59 वी सेंदरी शाखा हुआ शुभारंभ
महिला ससक्तिकरण को ध्यान मे रख शाखा प्रबंधक से चपरासी तक सभी पदो मे महिलाए करेगी काम –
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के नवीन शाखा सेंदरी का आज दिनाँक 17.03.2023 को अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया। इस उद्घाटन समारोह के अति विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव जी, महापौर बिलासपुर श्री रामशरण यादव जी, उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण श्री अभयनारायन राय जी, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेंद्र शुक्ला जी, छाया विधायक बेलतरा श्री राजेन्द्र साहू (डब्बू), सरपंच सेंदरी श्री अक्तिराम भारद्वाज जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। नवीन शाखा सेंदरी में सेमरताल, पौसरा एवं सेंदरी समिति के किसान शामिल है। इस नवीन शाखा सेदरी मे ग्राम सेदरी, रमतला, गतौरी, नवगवा, कछार, अमतरा, पौसरा, बनियाडीह, धुरीपारा, सेमरताल, जलसो, भदौरियाखार के 2700 किसान लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप किसानों व महिलाओं को त्वरित बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा महिला ससक्तिकरण को बढावा देने के लिए नवीन बैंक खोली जा रही है। इस शाखा की विशेषता यह है कि यहा शाखा प्रबंधक से चपरासी तक सभी कर्मचारी महिला होंगी। जिससे महिला ससक्तिकरण को बल मिलेगा, जिससे क्षेत्र की महिलाए बैंक से जुड कर अपना लेन-देन सिधे कर अपना आर्थिक विकास कर सकेगी, इस अवसर पर किसानो का संम्मान, ए.टी.एम. वितरण, दिव्यांग ट्राईसाईकल वितरण किया गया, साथ ही मंच मे उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेट कर संम्मान किया गया।ं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक ने अपने उदबोधन मे बताया कि बैंक के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बैंक द्वारा कुल 470000 किसानों को रु. 4165 करोड का सीधे भुगतान किया गया, 192204 किसानों का रु. 683 करेाड का ऋण माफी किया गया, बैंक एवं समिति द्वारा कुल 727 करेाड का ऋण वितरण किया गया, बैंक मे 20 ए.टी.एम. की स्थापना प्रस्तावित है जिसमे अभी तक 05 ए.टी.एम. का सुभारंभ किया गया है, किसानो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए 146 नवीन समितियों का गठन किया गया, धान खरीदी मे किसानों की सुविधा हेतु इस वर्ष 101 उपार्जन केन्द्र खोले गए, समितियों मे खाद बीज की उपलब्धता हेतु 146 समितियों मे 200 मे.टन. का नवीन गोदाम का निर्माण किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्या योजना अंतर्गत लाभान्वित किसानों की अभी तक संख्या लगभग 20 लाख है।
यहा शाखा प्रबंधक श्रीमती अनामिका साव अन्य सहयोगी कर्मचारियों मे रुची पांन्डे, विभा शुक्ला, निलम सोनी, नेहा शुक्ला, लक्ष्मी यादव एवं भगवती महंत के साथ सेदरी शाखा का सुभारंभ किया गया है, इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर, नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सूर्यकांत जायसवाल, सरकंडा शाखा के शाखा प्रबंधक श्री शशांक शेखर दुबे जी एवं श्री शेख नजीरुददीन, श्री अंकित गौरहा, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री विनोद साहू, श्री झगराम सूर्यवंशी, श्री बाटूसिंह, श्री ब्रदी यादव, श्री महेश दुबे, श्री अनिल यादव एवं श्रीमती मीनू सुमंत यादव, नरेन्द्र बोलर, सजंय साहू, चैथराम भारद्वाज, श्री श्याम कश्यप, कमलेश सिंह, तथा संस्था प्रबंधक श्री विनोद सिंह समिति सेदरी, श्री संतोष यादव समिति पौसरा, श्री राजेन्द्र साहू समिति सेमरताल, मंच का संचालन श्री किशन प्रजापति द्वारा किया तथा बड़ी संख्या बैंक के अधिकारीगण व सहकारी प्रतिनिधि व किसानों की उपस्थिति रही।