छत्तीसगढ़ में कोरोना से 5वीं मौत,2 जून को दुर्ग निवासी 24 वर्षीय महिला को एम्स रायपुर में किया गया था भर्ती
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :प्रदेश में कोरोना से पांची मौत हुई है | दुर्ग निवासी 24 वर्षीया महिला की आज शाम मृत्यु हो गयी जिसकी पुस्टि AIIMS रायपुर ने ट्वीट के माध्यम से की है |
आपको बता दे की कल रात में महिला को COVID 19 ICU में स्थानांतरित कर दिया गया था ।आज शाम 5.08 बजे कार्डियो सांस की गिरफ्तारी के कारण उसकी बीमारी से मौत हो गई और सभी पुनर्जीवन उपायों के बावजूद उसे पुनर्जीवित नहीं किया जा सका।महिला को 2 जून को एम्स रायपुर के नेफ्रोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उसका COVID 19 नमूना भेजा गया और रोगी को सकारात्मक पाया गया। महिला को ल्यूपस नेफ्रेटिस, ग्रेड-4, एसएलई और टीबी का एक्टिव रोगी पाया गया।
रोगी को लंबे समय से स्टिरियॉड थैरेपी प्रदान की जा रही थी। रोगी के इलाज से पूर्व उसका सैंपल कोविड-19 जांच के लिए लैब भेजा गया जहां वह पॉजीटिव आया। रविवार रात्रि उसे कोविड-19 वार्ड के आईसीयू में एडमिट किया गया जहां शाम पांच बजे कार्डियो रेस्पेरेटरी अरेस्ट के बाद काफी प्रयासों के बावजूद उसकी मृत्यु हो गई।