राजधानी रायपुर में करीब 01 करोड़ का गांजा पकड़ाया – ट्रक में स्पेशल बॉक्स बनाकर की जा रही थी तस्करी
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनो से लगातार गाँजा तस्करी करने वालों पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। प्रदेश में नशे कारोबार का खुलासा होने के बाद अब डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस भी एक्शन मोड पर आ गई है और आज कार्रवाई करते हुए मंदिर हसौद इलाके से 1 करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गांजा को ग्राहकों और डिलरों तक पहुंचाने के लिए ट्राले में छिपाकर रखा गया था। मामले में डीआरआई (DRI Raipur) ने ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि डीआरई द्वारा जब्त किया गया गांजा की मात्रा 450 किलो है, जिसके कीमत 90 लाख बताई जा रही है।वाहन के साथ उक्त पदार्थ को एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया और सभी 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच चल रही है।