वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से बरामद किया 1 करोड़ 12 लाख रुपए
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :महासमुंद , जिला पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिंघोरा बॉर्डर पर एक कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी भरकम रकम बरामद की। कार चालक ओडिशा से रायपुर जा रहे थे
जानकारी के अनुसार महासमुंद पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब कार से 1 करोड़ 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रुपए नगद बरामद किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ चल रही है। हवाला की रकम होने की आशंका जताई जा रही है।महासमुंद पुलिस ने आईटी की टीम को इसकी सूचना दी है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने सिंघोरा बॉर्डर पर कार से रकम बरामदी की पुष्टि की है। फिलहाल जल्द ही पुलिस इस मामले में मीडिया को बयान देगी।