प्रदेश में बना नया चक्रवाती सिस्टम – अगले कुछ घंटों में इन स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में कल कई जगहों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि देश में मानसून की विदाई का समय है।
वहीं प्रदेश में बने चक्रवाती सिस्टम की वजह से मौसम की विदाई पर प्रभाव पड़ेगा। बताते चले कि राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं कुछ एक जगहों में खंड वर्षा भी हुई है। वहीं दोपहर में उसम भरी गर्मी का एहसास हो रहा है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण उड़ीसा और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उड़ीसा के ऊपर स्थित है। इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, जिसकी वजह से एक बार फिर बारिश जैसा मौसम कुछ दिनों के लिए लौट सकता है।
राजधानी के अलावा पूरे प्रदेश में फिर से बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। यहीं नहीं आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं तापमान की बात करें तो कोई खास बदलाव नहीं होगा।