अपने अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु ” छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ” के बैनर तले व्यापारि हुए एकजूट –व्यापार का समय कम करने का निर्णय के साथ ही साप्ताहिक अवकाश का भी समर्थन किया गया

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रदेश कार्यालय रायपुर की मेहनत रंग लायी , छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में  अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु व्यापारियों ने स्वमेव ही व्यापार का समय कम करने का निर्णय किया है, साथ ही साप्ताहिक अवकाश का भी समर्थन किया गया , बता दे की उक्त संघर्ष के पीछे व्यापारिओं की एकजुटता काम आयी , और उस एकजुटता के पीेछे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीजके पदाधिकारि का मेल जोल सभाव  ,रमेश गांधी  और जितेंद्र बरलोटा जी की वजह से ही ये सब हो पाया है जिससे  शासन प्रशासन को सहयोग करने व्यापारी संघों ने व्यापार का समय निम्नानुसार तय किया है

शासन प्रशासन को सहयोग करने व्यापारी संघों ने व्यापार का समय निम्नानुसार तय किया है:

गोल बाज़ार व्यापारी संघ,रायपुर- शाम 7 तक- श्री दिनेश साहू,अध्यक्ष

गोल बाज़ार कपडा रेडीमेड व्यापारी संघ, रायपुर- सुबह 9 से शाम 7 तक, रविवार बंद- श्री दर्शन होतवानी

चिकनी मंदिर से एडवर्ड रोड के व्यापारियों के भी फोन आ रहे हैं कि वे शाम 7 बंद करना चाहते हैं 

महादेव घाट रोड व्यापारी संघ,रायपुर- शाम 7 तक -श्री विमल बाफना 

 रायपुर अनाज व्यापारी संघ-शाम 7 तक- श्री रमेश मेघानी

रायपुर सराफा एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7 तक- श्री हरख मालू, श्री दीपचंद कोटडिया

रायपुर स्कूटर पार्ट्स डीलर एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7 तक 

पॉवर हाउस सराफा एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7 तक

डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ- सुबह 10 से शाम 7 तक- श्री राम मंधान

रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन – श्री राजेन्द्र जग्गी, श्री अनिल दुग्गड

रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन- शाम 7 तक- श्री श्याम माहेश्वरी, श्री अमर खट्टर

रायपुर पुस्तक विक्रेता संघ- शाम7बजे तक – श्री दीपक बल्लेवार-अध्यक्ष, श्री परवेज शकिलुद्दीन-महासचिव  

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स,नवापारा (राजिम)- सुबह 7 से शाम 7 तक -श्री संजय बंगानी-अध्यक्ष  

*चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,बेमेतरा- शाम 5 बजे तक- श्री चन्दन सोनी

चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स,तिल्दा- सुबह 9 से शाम 7 तक- श्री दिनेश पंजवानी

तिल्दा नेवरा फुटवियर एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7तक- श्री प्रकाश मेघानी, श्री कन्हैयालाल जोतवानी

धमतरी सराफा एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 7तक- श्री शिशिर सेठिया,श्री महेश सोनी 

धमतरी इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स,फर्नीचर एसोसिएशन- शाम 7 तक- श्री श्याम भाई, श्री जसराज भाई 

धमतरी कपड़ा और रेडीमेड व्यापारी संघ-शाम 7तक

बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 6तक- श्री पवन वाधवानी

महासमुंद इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन- सुबह 9 से शाम 5तक

मुख्य मार्ग व्यापारी कल्याण समिति, जगदलपुर- शाम 7तक

जशपुर व्यापार संघ- दोपहर 2बजे 

श्री संजय बंगानी से मिली जानकारी अनुसार नवापारा राजिम चैम्बर इकाई ने व्यापारियों की सहमती से शाम 7 बजे बंद का निर्णय किया है 

धमतरी सराफा एसोसिएशन से मिली जानकारी अनुसार शाम 7 बजे बंद का निर्णय हुआ है 

बिलासपुर व्यापार विहार व्यापारियों ने शाम प्रतिदिन शाम 6 बजे बंद करने का निर्णय किया है   

महासमुंद से मिली सुचना अनुसार इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों ने शाम 5 बजे बंद का निर्णय किया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds