PM मोदी का मुख्यमंत्रियों से संवाद, बोले ‘अनलॉक 1 ने सबक दिया..बिना मास्क घर से बाहर न निकलें…     

Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH :नईदिल्ली, पीएम मोदी ने आज फिर एक बाद देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होने कोरोना से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। पीएम ने कहा कि अनलॉक 1 ने हमें सबक किया कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें। पीएम ने कहा कि हमारे देश में इतनी जनसंख्या के बावजूद भी कोरोना विनाशकारी नहीं है। अनलॉक1 को 2 सप्ताह हो रहे हैं, इस दौरान जो अनुभव आए हैं उसकी समीक्षा उसपर चर्चा आगे के लिए बहुत उपयोगी हो सकती हैं ।

21 राज्यों और UTs के CMs के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में PM मोदी ने कहा कि आज इस चर्चा में मुझे भी आपसे बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा, जमीनी स्तर पर वास्तविकता को समझने का अवसर मिलेगा,आज की चर्चा के निकले प्वाइंट और आपके सुझाव देश को आगे की रणनीति निर्धारित करने में मदद करेंगे ।

PM मोदी ने कहा भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, कॉपरेटिव फीडरिज्म का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया । हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *