पंडरी कपड़ा मार्केट को देवेंद्र नगर में शिफ्ट करने की मांग, व्यापारियों ने 50 एकड़ जमीन मांगी, सीएम को सौंपा ज्ञापन

Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH :रायपुर ,पंडरी थोक कपड़ा मार्केट को शिफ्ट करने के लिए एक बार फिर से नया प्लान बनाया गया है। इस बार कारोबारियों ने विधानसभा रोड या कमल विहार के बजाय देवेंद्रनगर मंडी में 50 एकड़ सरकारी जमीन की मांग की है। कारोबारियों का कहना है कि सराफा बाजार को 100 एकड़ से ज्यादा जमीन दी जा सकती है तो कपड़ा मार्केट को भी 50 एकड़ जमीन अलॉट की जा सकती है। सरकार उन्हें जमीन देती है तो सभी थोक कारोबारियों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। पंडरी बाजार से केवल चिल्हर कारोबार किया जाएगा। इससे बाजार में पार्किंग, दुकानों के रोड पर खुलने वाले शटर समेत सभी तरह की परेशानियां खत्म हो जाएंगी। लोगों को ट्रैफिक जाम से भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा। पंडरी कपड़ा व्यापारी संघ ने इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और उन्हें 50 एकड़ जमीन के लिए ज्ञापन सौंपा। कारोबारियों ने सीएम से कहा कि जिन नियम-शर्तों के आधार पर सराफा कारोबारियों को जमीन दी गई है वे सभी नियम कपड़ा कारोबारी भी मानने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रायपुर विकास प्राधिकरण से कमल विहार में जमीन मांगी गई थी, लेकिन बात नहीं बनी। इस वजह से पंडरी मार्केट को कहीं और शिफ्ट नहीं किया जा सका है। मंडी में जमीन मिलती है तो किसी भी कारोबारी को वहां शिफ्ट होने में कोई परेशानी नहीं है क्योंकि पंडरी और देवेंद्रनगर के बीच की दूरी ज्यादा नहीं है।

मंत्री से मिले, कहा- स्मार्ट बाजार बना दीजिए

पंडरी के कपड़ा कारोबारियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर बाजार को स्मार्ट मार्केट बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि थोक कपड़ा बाजार से सालभर में 2500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता है। इसलिए इस बाजार को स्मार्ट बाजार में बदलना चाहिए। यह कई तरह की अव्यवस्था है। इसे तत्काल दूर करना चाहिए। पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए यह मल्टीलेवल पार्किंग बनना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds