C G बाल विवाह रोकने में मिल रही जिला प्रषासन की संयुक्त टीम को सफलता एक दिन में संयुक्त टीम ने रोके तीन बाल विवाह
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :C G कोरबा- सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देषन में महिला एवं बाल विकास विभाग की सक्रियता से संयुक्त टीम ने एक दिन में तीन बाल विवाह रोका। जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खुटे को जानकारी लगते ही उन्होंने संयुक्त टीम को रवाना किया और ग्राम कल्याणपुर की 09 वीं अध्ययरत बालिका जिसकी बारात आने ही वाली थी। बालिका की उम्र मात्र 17 वर्ष 10 माह 27 दिन हो रहा था का बाल विवाह समझाईस देकर रुकवाय और तत्काल रास्ते से ही बारात को वापस किया। परियोजना अधिकारी रामानुजनगर सुश्री अमृता भगत को यह जानकारी मिली थी कि ग्रामनकना और तिवरागुड़ी में एक बालक एवं बालिका के विवाह के अनुमति के लिए आवेदन तहसीलदार रामानुजनगर में लगाया गया था मगर दो को अनुमति नहीं मिली है। इसके बावजूद दोंनो विवाह कर रहे है। संयुक्त टीम पहले नकना गई और वहां राजेश साहू जिसका उम्र 20 वर्ष 10 माह हो रहा था के यहां मण्डप गड़ा पाया जहां सभी को समझाईस दी गई की एक तो बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम के अन्तर्गत यह विवाह अपराध की श्रेणी में आ रहा है वहीं बिना अनुमति के विवाह करने पर भी अलग से धारायें लगेंगी। साथ ही महामारी से बचने के लिए भी बिना अनुमति विवाह नहीं करना चाहिए। समझाईस पर सभी मान गये जहां बालक का कथन, मां का कथन एवं बाल विवाह नहीं करने का पंचनामा तैयार किया गया। संयुक्त टीम उमापुर पण्डरीपानी, तिवरागुड़ी गई जहां एक 17 वर्षिय बालिका का गुपचुप तरीके से विवाह की तैयारी चल रही थी सिधी म0प्र0 के वर पक्ष से बात करने पर ज्ञात हुआ की 19 जून को सिधी से बारात चल कर यहां 20 जून को आने वाली है, तब बालिका समेत बालिका के पिता चाचा एवं अन्य को समझाईस दी गई। बालिका के विवाह की अनुमति भी तहसीलदार रामानुजनगर के यहां से लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। मगर कम उम्र होने के कारण अनुमति नहीं मिली थी। समझाईस पर सभी विवाह बाद में करने का पंचनामा, कथन टीम को दिया साथ ही म0प्र0 के लड़का पक्ष को भी समझाईस मोबाईल के माध्यम से दी गई। बाल विवाह रोकवाने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी अमृत भगत, पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा सिंह, एमरेसिया कुजूर, श्रीमती अंजनी साहू, कुमारी अनिता पैकरा, चाईल्ड लाईन से श्रीमती ललिता जायसवाल, सोनू साहू, गोविन्दासाहू, पुलिस विभाग से राजेश लकड़ा, दिनेश मिंज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।