छत्तीसगढ़ में 107 कोरोना मरीजों की हुई पहचान, एक ही जिले से 53 मामले आए सामने

Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH :  छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य में अभी अभी 107 मरीजों की पुष्टि हुई है।

जिसमे में सुकमा-3, नारायणपुर-4, जांजगीर-25, रायगढ़-7, बलरामपुर -6, कोरबा-2,रायपुर-1, बिलासपुर-1 राजनांदगांव-53, दुर्ग-5 मरीज शामिल है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 2134 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

अब तक 1368 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

आज प्रदेश में 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 

प्रदेश में आज एक मरीज की मौत हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *