देवेन्द्र नगर, चंगोराभाटा सहित 4 नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा, मेडिकल इमरजेंसी पर ही निकलने की छूट
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर। जिले में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 3 और नगर पंचायत अंतर्गत 1 कोरोना मरीज की पहचान होने के बाद अपर कलेक्टर ने संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। चारों कंटेनमेंट जोनों की सीमाएं निर्धारित कर इलाकों को सील कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत प्रवेश या निकास के लिए केवल 1 द्वार होगा। इलाके की सभी दुकानें, आफिस और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगें। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कंटेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर से पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित किया जाएगा।
केस 1 : अयोध्या नगर, मटकोडवापारा रोड चंगोराभाटा थाना डीडी नगर क्षेत्र में 1 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। कंटेनमेंट जोन के पूर्व और पश्चिम में बंद है,उत्तर से दक्षिण में मुख्य मार्ग शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें
केस 2 : घासीदास पार्क,सेक्टर-3,देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 1 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। कंटेनमेंट जोन के पूर्व में बीडी शर्मा का मकान,पश्चिम में राजेशराम दानी का मकान,उत्तर में गुरु घासीदास गार्डन और दक्षिण में बंद इलाका शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें
केस 3 : जनपद पंचायत धरसींवा अंतर्गत ग्राम सेमरिया थाना विधानसभा क्षेत्र में 1 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। कंटेनमेंट जोन के पूर्व में राधाकृष्ण मंदिर,पश्चिम में नहरपार,उत्तर में अंबेडकर चौक और दक्षिण में दैहान तालाब शामिल है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें
केस 4 : नगर निगम बिरगांव अंतर्गत वार्ड क्रमांक-12,बजरंग चौक,रांवाभाटा थाना खमतराई क्षेत्र में 1 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। कंटेनमेंट जोन के पूर्व में शत्रुघन के मकान के पास,पश्चिम में सत्यनारायण के मकान के पास सड़क,उत्तर में नारायण निषाद के मकान के पास सड़क और दक्षिण में संतोष चाय दुकान शामिल है