दिनभर में 139 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान, 53 लोगों की छुट्टी के बाद एक्टिव केस अब 841
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : दिनभर में 139 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान, 53 लोगों की छुट्टी के बाद एक्टिव केस अब 841 छत्तीसगढ़ में लगातार दो दिनों से 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है। रविवार को दिनभर में 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इनमें सबसे अधिक कोरबा जिले से 39 कोरोना रोगी मिले हैं। इसी तरह जांजगीर चांपा से 21, बलौदाबाजार से 17, रायपुर से 17, जशपुर से 16, राजनांदगांव से 14,गरियाबंद से 4, दुर्ग से 3,रायगढ़ से 2, बेमेतरा से 2, कांकेर से 2, सरगुजा व बलरामपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं। आज मिले सभी रोगियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। रविवार को 53 कोरोना रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक 2273 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। इनमें 1421 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब 841 मरीज एक्टिव मरीज हैं। अब तक 11 लोगों की मौत दर्ज की गई है।