स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मिले 54 नए कोरोना मरीज, 40 डिस्चार्ज
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 54 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 40 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के बलरामपुर से 9, राजनांदगांव से 9, जांजगीर-चांपा से 6, सरगुजा से 6, कांकेर से 3, नारायणपुर से 3, रायपुर से दो और बलौदाबाजार से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2356 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 817 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1527 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।