अपेक्स बैंक द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान पंडरी रायपुर में आंध्रप्रदेश स्टेट कोआपरेटिव्ह बैंक के महाप्रबंधक श्री वेंकेटरत्नम पहुँचे।
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ सहकारी प्रशिक्षण संस्थान पंडरी में दिनाँक 30.01.2023 से 01.02.2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कोआपरेटिव्ह सेक्टर बिजनेश डाइवर्सशिफिकेशन पर केंद्रित इस प्रशिक्षण सत्र में आंध्रप्रदेश के महाप्रबंधक व विषय विशेषज्ञ श्री वेंकेटरत्नम तथा श्री अरुण रेड्डी सहायक महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ के कोआपरेटिव्ह बैंको के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने पहुँचे हुए है। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने आंध्रप्रदेश के अधिकारियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों, खेतिहर मजदूरों व वनांचल के आदिवासियों के हित मे संचालित योजनाओं की जानकारी दिया गया। इस मौके पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक श्री अभिषेक तिवारी व बैंक के अधिकारीगण मौजूद रहे।