साढ़े 51 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का संसदीय सचिव ने किया लोकार्पण

सीसी रोड बनने से स्कूली बच्चों के साथ ही नागरिकों को होगी सहुलियत

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। मचेवा से महर्षि स्कूल मंदिर तक तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी से रमनटोला तक न केवल स्कूली बच्चों को बल्कि नागरिकों को आवाजाही में सहूलियत होगी। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने 51.60 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया।
आज रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से शिव मंदिर रमनटोला तथा मचेवा से महर्षि स्कूल तक सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, सोसाइटी अध्यक्ष किशन देवांगन, सुखदेव साहू, सचिन गायकवाड़, आवेज खान, घनश्याम जांगड़े मौजूद थे। विधिवत पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मचेवा से महर्षि स्कूल तक तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से रमनटोला तक लगातार सीसी रोड की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए राशि स्वीकृत कराई गई। आज इसका लोकार्पण हो रहा है। सीसी रोड बनने से न केवल स्कूली बच्चों को बल्कि नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। शहर के साथ-साथ गांवों में प्राथकिता के साथ विकास कराए जा रहे हैं। जनता के विश्वास की बदौलत वे सेवा कर पा रहे हैं। आगे भी द्रूत गति से क्षेत्र का विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन किशन देवांगन ने तथा आभार प्रदर्शन विजय साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमानंद साहू, गौरव चंद्राकर गब्बू, राहुल ध्रुव, दीपक यादव, राकेश थवाईत गैन्दू राम साहू, प्रकाश वर्मा, विजय साहू, राहुल विश्कर्मा, गेमन साहू, हेमंत साहू, राजू, द्रोपती साहू, कुमारी बाई सहित नागरिकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *